नई दिल्ली। टाटा ग्रुप की टाटा सन्स प्राइवेट लिमिटेड के कार्यकारी चेयरमैन एन चंद्रशेखरन का वेतन वित्त वर्ष 2023-24 में 19.8 फीसदी से बढ़कर 135.3 करोड़ रुपए हो गया है। यह टाटा ग्रुप की होल्डिंग कंपनी के मुनाफे पर आधारित कमीशन में बढ़ोतरी के कारण हुआ है। टाटा सन्स की सालाना रिपोर्ट के मुताबिक चंद्रशेखरन को 121.5 करोड़ रुपए का कमीशन प्राप्त हुआ, जबकि बाकी उनका वेतन और सुविधाएं थीं। टाटा सन्स के सभी डायरेक्टर्स के कुल पारिश्रमिक में 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है और कंपनी ने अपने टॉप डायरेक्टर्स को 200 करोड़ रुपए का भुगतान किया है जो वित्त वर्ष 2022-23 में 172.5 करोड़ रुपए था। इसी अवधि में टाटा सन्स के कर्मचारियों के वेतन और पारिश्रमिक में 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी हुई और यह 441 करोड़ रुपए हो गया। दिलचस्प बात यह है कि भारत की टॉप लिस्टेिड कंपनियों में कार्यकारी पारिश्रमिक की वृद्धि वित्त वर्ष 2024 में धीमी हो गई। जैसा कि बिजनेस स्टैंडर्ड रिसर्च ब्यूरो द्वारा जारी आंकड़ों से पता चलता है, बीएसई 200 कंपनियों के प्रमुख प्रबंधकीय कर्मचारियों या टॉप मैनेजमेंट का कल पारिश्रमिक वित्त वर्ष 2023-24 में 3.9 फीसदी बढ़कर 8,304 करोड़ रुपए हो गया, जो पिछले वर्ष 7,990 करोड़ रुपए था। यह पिछले चार सालों में एग्जिक्यूटिव कंपेंजेशन में सबसे धीमी बढ़ोतरी थी ।