मुंबई । टाटा मोटर्स ने फेस्टिव सीजन के लिए अपनी गाड़ियों पर दो लाख रुपए तक की छूट देने की घोषणा की है। कंपनी ने फेस्टिवल ऑफ कार्स नाम से एक अभियान शुरू किया है, जिसका उद्देश्य त्योहारी सीजन में कारों की बिक्री को बढ़ाना है। यह छूट 31 अक्टूबर दिवाली तक उपलब्ध रहेगी। टाटा मोटर्स ने ऑफर्स की इस लिस्ट में टियागो, टिगोर, अल्ट्रोज, नेक्सन, हैरियर और सफारी को शामिल किया है। हालांकि कंपनी ने अपनी 2 सबसे ज्यादा बिक रही कारों- टाटा पंच और हालिया लॉन्च कर्व पर कोई डिस्काउंट नहीं दिया है। टियागो पर 65,000 रुपए, अल्ट्रोज पर 45,000 रुपए, टिगोर पर 30,000 रुपए, नेक्सन पर 80,000 रुपए, हैरियर पर 1.60 लाख रुपए और सफारी पर 1.80 लाख रुपए तक की छूट दी जा रही है। टाटा मोटर्स ने डिस्काउंट के बाद अपनी कारों की नई शुरुआती कीमत जारी की है। इसमें टिआगो की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत अब 4.99 लाख रुपए, अल्ट्रोज की 6.49 लाख रुपए, टिगोर 5,99,900 रुपए, नेक्सन की 7.99 लाख रुपए, हैरियर की 14.99 लाख रुपए और सफारी की 15.49 लाख रुपए कर दी गई है।