झूठ बोल रहे शहबाज शरीफ, एक भी विद्रोही नहीं मरा : बीएलए

झूठ बोल रहे शहबाज शरीफ, एक भी विद्रोही नहीं मरा : बीएलए
झूठ बोल रहे शहबाज शरीफ, एक भी विद्रोही नहीं मरा : बीएलए

क्वेटा । पाकिस्तान हर घंटे एक नया अपडेट दे रहा है। दावा कर रहा है कि वो हर घंटे एक एक आतंकी को मार रहे हैं। पाकिस्तानी नागरिकों की रिहाई के लिए सुरक्षित ऑपरेशन चलाया जा रहा है। लेकिन इससे उलट बीएलए का दावा कुछ और ही बता रहा है। बीएलए जहां अगले राउंड में 10 पाकिस्तानियों को मारने की धमकी दे रहा है।बलूचिस्तान से खत्म हो गया है। बलूचिस्तान लिबरेशन फोर्स का कहना है कि पाकिस्तान की पुलिस ने जानबूझकर ग्रामीणों को सताने के लिए इस तरह की चौकियां बनवाई है। हम यहां के लोगों के लिए काम कर रहे हैं। उत्पीड़न नहीं होने देंगे। सूत्रों का कहना है कि बलोच आर्मी के लड़ाकों ने पहले पाकिस्तानी सेना को गलत खुफिया जानकारी दी । बलोच आर्मी का कहना था कि उनके लड़ाके क्वेटा में उत्पात मचाएंगे। इसको देखते हुए पाकिस्तान की सेना ने क्वेटा में घेराबंदी की थी, लेकिन बलोच आर्मी ने बलोन में हमला बोल दिया । जिस जगह पर ट्रेन हाईजैक किया गया है, वहां पर जाने के लिए सड़क भी नहीं है। इतना ही नहीं बलोच आर्मी के लड़ाके पहाड़ों पर छिपे हुए है, जिसके कारण ऑपरेशन चलाने में पाकिस्तान की सेना को कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। 24 घंटे में पाकिस्तान की सेना ने जहां 27 लड़ाके मारे हैं, वहीं बलोच आर्मी ने 30 सैनिकों को मौत की नींद सुला दी है।

झूठ बोल रहे शहबाज शरीफ, एक भी विद्रोही नहीं मरा : बीएलए
झूठ बोल रहे शहबाज शरीफ, एक भी विद्रोही नहीं मरा : बीएलए