झुमुइर बिनंदिनी: पीएम मोदी की मौजूदगी में 8600 कलाकारों ने रचा इतिहास

झुमुइर बिनंदिनी: पीएम मोदी की मौजूदगी में 8600 कलाकारों ने रचा इतिहास
झुमुइर बिनंदिनी: पीएम मोदी की मौजूदगी में 8600 कलाकारों ने रचा इतिहास

पारंपरिक बाद्ययंत्र बजाते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ।

गुवाहाटी (एजे/हि.स.) । असम के चाय बागान क्षेत्रों के 8600 कलाकारों ने गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में एक साथ नृत्य कर इतिहास रच डाला है । कलाकारों ने प्रस्तुति झुमोर बिनंदिनी कार्यक्रम में दी । जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूद रहे। असम सरकार ने असम चाय उद्योग के 200 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में यह गुवाहाटी के सरूहोजाई इंदिरा गांधी एथलेटिक स्टेडियम में सोमवार असम चाय के 200 साल पूरे होने के जश्न के दौरान विश्व रिकॉर्ड के लिए चाय जनजाति के युवाओं ने झुमुर नृत्य किया। फोटो-दशरथ डेका कार्यक्रम आयोजित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा 60 देशों के राजदूतों ने झुमुर नृत्य का आनंद उठाया । असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने कहा कि झुमुर नृत्य प्रदर्शन हमारे चाय उद्योग की समृद्ध संगीत और नृत्य परंपराओं को दुनिया के सामने रखने का हमारा प्रयास है। शर्मा ने सभी प्रतिभागियों और प्रशिक्षकों के लिए प्रोत्साहन के रूप में 25,000 रुपए और विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के लिए 30,000 रुपए की घोषणा भी की। इसके अलावा चाय बागानों में सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सांस्कृतिक क्लब स्थापित करने के वास्ते प्रत्येक चाय बागान को 25,000 रुपए का भुगतान किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि भाजपा सरकार असम का विकास करने के साथ – साथ यहां के चाय किसानों की सेवा भी कर रही है। बागान श्रमिकों की आय बढ़नी चाहिए। इस दिशा में असम चाय निगम के श्रमिकों के लिए बोनस की भी घोषणा की गई है। खासकर बागानों में काम करने वाली हमारी बहनें और बेटियां गर्भावस्था के दौरान आय के संकट से जूझती थीं। आज ऐसी करीब 15 लाख महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान 15,000 रुपए की सहायता दी जा रही है ताकि उन्हें खर्च की चिंता न करनी पड़े। गुवाहाटी के सरुसजाई स्टेडियम में झुमोइर बिनंदिनी कार्यक्रम में लाइट, संगीत, लेजर शो और आतिशबाजियों से गूंज उठा। उधर झुमुइर बिनंदिनी शीर्षक के तहत आयोजित कार्यक्रम के अंत में एक लेजर लाइट शो का आयोजन किया गया । अंधेरे में लेजर शो को देख झुमुइर नृत्य के प्रतिभागियों के साथ ही स्टेडियम में उपस्थित लोग आह्लादित हो उठे। इस कार्यक्रम को देखने के लिए लगभग 50 देशों के राष्ट्रदूत एवं केंद्र सरकार के कई मंत्री भी मौजूद थे। समापन समारोह के अवसर पर जोरदार आतिशबाजी भी हुई, जिसे देख लोग शोर मचाते हुए अपनी खुशी का इजहार किया । उल्लेखनीय है कि आज देर शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत गुवाहाटी पहुंचे हैं । प्रधानमंत्री झुमुइर बिनंदिनी के साथ ही मंगलवार को आयोजित होने वाले एडवांटेज असम 2.0 के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगे । इससे पहले लोकप्रिय गोपीनाथ बरदलै अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एलजीबीआई) पर प्रधानमंत्री मोदी का मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा ने गर्मजोशी से स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने परंपरागत असमिया गमछा भेंट कर प्रधानमंत्री का अभिनंदन किया। प्रधानमंत्री मोदी यहां आज सरुसोजाई स्टेडियम में झुमुइर बिनंदिनी कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद संबोधित करेंगे। इसके बाद मोदी रात के समय खानापाड़ा स्थित एडवांटेज असम 2.0 के स्टाल का उद्घाटन करने पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री यहां परिसर में लगे 226 स्टालों का अवलोकन भी करेंगे। प्रधानमंत्री आज रात्रि विश्राम गुवाहाटी में करेंगे। मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री एडवांटेज असम कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री मोदी के दौरे के मद्देनज़र राज्य में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। हवाई अड्डे पर राज्य सरकार के वरिष्ठ अधिकारी, मंत्रियों और भाजपा के कई प्रमुख नेता भी उपस्थित रहे।

झुमुइर बिनंदिनी: पीएम मोदी की मौजूदगी में 8600 कलाकारों ने रचा इतिहास
झुमुइर बिनंदिनी: पीएम मोदी की मौजूदगी में 8600 कलाकारों ने रचा इतिहास