चतरा (हि.स.) । असम के मुख्यमंत्री सह भाजपा के झारखंड प्रदेश सह प्रभारी हिमंत विश्व शर्मा बुधवार को सिमरिया पहुंचे। यहां भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। विधानसभा चुनाव की तैयारी की समीक्षा के लिए वे सिमरिया पहुंचे थे। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और चुनावी रणनीति पर चर्चा की। शर्मा ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह का सिमरिया में विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी कार्यक्रम है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गृह मंत्री के कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा की और संबंधित लोगों को कई जिम्मेवारी सौंपी। उन्होंने कहा कि झारखंड में घुसपैठ सबसे बड़ी समस्या है। घुसपैठिए आसानी से समाज का हिस्सा बन रहे हैं, जो चिंता का विषय है। वे कांग्रेस और झामुमो के संरक्षण में पल और बढ़ रहे हैं। उन्हें रोकने के लिए हर हाल में झारखंड में भाजपा की सरकार बनाना होगा। भारतीय जनता पार्टी से सिमरिया विधानसभा प्रत्याशी उज्ज्वल कुमार दास की जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी कार्यकर्ता कृत संकल्पित हैं और एकजुट होकर कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर चतरा सांसद कालीचरण सिंह, भाजपा प्रत्याशी उज्ज्वल दास समेत अन्य उपस्थित थे ।