कोकराझाड़ (विभास ) । जिहादियों के खिलाफ एसटीएफ ने जोरशोर से राज्यभर में तलाशी अभियान चला रही है। इसी कड़ी में जेहादी आतंकी संगठन जैश-एक-मोहम्मद से शामिल होने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया किया गया है। जैश-ए-मोहम्मद से कथित संबंध होने का संदेह में गिरफ्तार किए गए सभी लोगों को अपने कब्जे ले लेकर पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ नें गुप्त सूचना के आधार पर एक अभियान चलाकर कोकराझाड़ और धुबड़ी जिले के विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किए गए। कोकराझाड़ जिले में असम पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा एक बड़ा अभियान चलाया गया। संदिग्ध जिहादी से संपर्क के संबंध गिरफ्तारियां की गईं। कोकराझाड़ जिले के जयपुर और खाचीपारा, भोटगांव और भदियागुड़ी इलाकों में अभियान चलाया गया, जिसमें आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया। उनमें से पांच को एसटीएफ ने हिरासत में ले लिया है। गिरफ्तार किए गए सभी को एसटीएफ गुवाहाटी ले जाए गए। कोकराझाड़ में गिरफ्तार किए गए लोगों में हकीम अली मंडल, हबीजुर अली, मजनू शेख, अमीदुल शेख, नूर इस्लाम, मुजीबुर रहमान और अब्दुल करीम शामिल हैं। वहीं दूसरी और धुबड़ी जिले में एसटीएफ नें बीती रात एक अन्य अभियान चलाकर इनामुल हक को गिरफ्तार किया है।