जैन समाज का पर्वाधिराज पयुषण महापर्व शुरू

जोधपुर ( हिंस) । त्याग, तप एवं क्षमा के परिचायक जैन धर्म के आठ दिवसीय पर्व पर्युषण की आराधना शनिवार से शुरू हो गई। इस दौरान आठ दिन चातुर्मास स्थलों पर जैन श्रावक नवकारसी, चौरसी, उपवास, एकासन, आयंबिल तप आराधना करेंगे । उन्नीस सितंबर तक देव दर्शन, प्रक्षालन, परमात्मा पूजन, चौत्यवंदन, कल्पसूत्र वाचन, नित्य प्रतिदिन विशिष्ट प्रवचन, प्रतिक्रमण, परमात्मा की आंगी रचना सहित कई धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे। खेरादियों का बास जैन श्वेताम्बर त्रिस्तुतिक संघ में विराजित साध्वी कारुण्य लता के सानिध्य में राजेन्द्र भवन में पर्युषण महापर्व आज से शुरू हुआ। सचिव हीराचन्द भंडारी व उपाध्यक्ष महेन्द्र सुराणा ने बताया कि पर्युषण अवधि में अवंति पार्श्वनाथ मंदिर में सुबह पूजा-अर्चना, दिन में प्रभु की आंगी रचना व रात्रि में भक्ति का आयोजन किया जाएगा। आयोजन को लेकर मंदिर को सजाया गया हैं। वहीं गांधी मैदान में संत ललितप्रभ व चन्द्रप्रभ के सानिध्य में पर्युषण पर्व की आराधना भी शनिवार को शुरू हो गई । अष्ट दिवसीय इस आराधना में प्रतिदिन नियमित प्रवचन होंगे, चौबीस तीर्थंकरों का स्नात्र पूजन, जैन आगमों का स्वाध्याय व प्रतिक्रमण होगा। संबोधि धाम के महासचिव अशोक पारख ने बताया कि यसत सितंबर को गांधी मैदान में संवत्सरी पर्व होगा। भैरू बाग तीर्थ में पर्युषण पर्व के प्रथम दिन आचार्य तत्वदर्शन सुरीश्वर के मुखारविंद से जिनवाणी की बरखा हुई जिसमें उपस्थित सभी श्रद्धालु आध्यात्मिकता के जल में जमकर भीगे ।

जैन समाज का पर्वाधिराज पयुषण महापर्व शुरू
Skip to content