
मुंबई (ईएमएस)। अपनी हालिया रिलीज फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी की सफलता से अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह बेहद खुश हैं। रकुलप्रीत की खुशी में उनके पति जैकी भगनानी ने भी एक खास तोहफा देकर चार चांद लगा दिए। जैकी ने अपनी पत्नी को गुलाबी लिली का खूबसूरत गुलदस्ता भेंट किया, जिसे पाकर रकुल प्रीत बेहद खुश नजर आईं। रकुल ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी तस्वीर शेयर की, जिसमें वह गुलाबी लिली लिए मुस्कुराती हुई नजर आईं। इस पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, जब पति फूल लेकर आते हैं… जैकी भगनानी, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं । रकुल और जैकी ने हाल ही में अपनी पहली वेडिंग एनिवर्सरी मनाई। 21 फरवरी को दोनों ने अपने खास पलों का एक वीडियो मोंटाज इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें उनकी शादी से लेकर अब तक की खूबसूरत यादें शामिल थीं। इस वीडियो में शायराना अंदाज में लिखा गया था, तुम्हारे बिना, दिन दिन जैसे नहीं लगते … तुम्हारे बिना, सबसे स्वादिष्ट खाना खाने का भी कोई मजा नहीं है। कैप्शन में रकुल और जैकी ने लिखा, एक साल, अनगिनत यादें, अभी पूरी जिंदगी बाकी है । इस वीडियो ने उनके फैंस का दिल जीत लिया और सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ । रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी की लव स्टोरी कोविड लॉकडाउन के दौरान शुरू हुई थी। कई मुलाकातों के बाद दोनों करीब आए और 2021 में अपने रिश्ते को ऑफिशियल किया। आखिरकार, 21 फरवरी 2024 को दोनों ने गोवा में एक ग्रैंड वेडिंग करके अपने रिश्ते को हमेशा के लिए नाम दे दिया। वर्कफ्रंट की बात करें तो रकुल प्रीत सिंह की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी में उन्हें अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर के साथ देखा गया। अब वह जल्द ही दे दे प्यार दे 2 में नजर आएंगी, जहां वह एक बार फिर अपने आयशा खुराना के किरदार में दिखेंगी । इस फिल्म में अजय देवगन आशीष मेहरा की भूमिका निभाएंगे, जबकि आर माधवन भी अहम किरदार में नजर आएंगे । इसके अलावा फिल्म में तब्बू, जिमी शेरगिल, आलोक नाथ और इनायत सूद भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में होंगे। खबरों के मुताबिक, तमन्ना भाटिया और प्रकाश राज भी फिल्म में कैमियो करते नजर आएंगे। अंशुल शर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
,
