जेबी लॉ कॉलेज में करोड़ों का घोटाला : प्रिंसिपल समेत 3 निलंबित

गुवाहाटी (हिंस)। गुवाहाटी के जगन्नाथ बरुवा लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मालविका तालुकदार को निलंबित कर दिया गया है। कॉलेज में हुए करोड़ों रुपए के कथित वित्तीय घोटाले को लेकर उनके खिलाफ यह फैसला लिया गया है। जेबी लॉ कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. मालविका तालुकदार के साथ कॉलेज के दो अन्य कर्मचारियों, प्रैक्टिकल कोर्स कोऑर्डिनेटर रंजन ज्योति दास और गणिक प्रदीप बेजबरुवा को भी निलंबित कर दिया गया है। पूरे मामले की समीक्षा के लिए पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया था। समिति ने आर्थिक पहलुओं की समीक्षा करने के साथ ही ऑडिट भी किया। इस ऑडिट रिपोर्ट की जांच से वित्तीय घोटाले प्रमाणित हो गए। इसके तुरंत बाद, कॉलेज गवर्निंग बॉडी ने उन्हें निलंबित करने का फैसला किया और उन्हें पद से निलंबित करने के फैसले को मंजूरी दी। प्रिंसिपल के साथ निलंबित तीनों ने 2019 से 2024 के बीच पूरे घोटाले को अंजाम दिया था। जांच कमेटी ने इनके खिलाफ कुल 67 पेज की रिपोर्ट सौंपी है।

जेबी लॉ कॉलेज में करोड़ों का घोटाला : प्रिंसिपल समेत 3 निलंबित
Skip to content