जालंधर में दिनदहाड़े मां- बेटी की गोली मारकर हत्या
• चंडीगढ़ (हिंस) । पंजाब के जालंधर में बाइक सवार दो युवकों ने मां- बेटी की गोली मारकर हत्या कर दी। परिजन ने अमेरिका में रह रहे अपने दामाद पर दोनों की हत्या कराने आरोप लगाया है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बताया गया कि मंगलवार की सुबह अमर नगर की रहने वाली जगतार की पत्नी रंजीत कौर (मां) और उनकी बेटी को बाइक से आए अज्ञात बदमाशों ने फायरिंग कर मौत के घाट उतार दिया। घटना में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। बताया गया कि बदमाशों ने पेट्रोल डालकर शव को जलाने का भी प्रयास किया है ।घटना की जानकारी मिलने पर जालंधर देहात के एसएसपी मुखविंदर सिंह भुल्लर और उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मृतक के पिता जगतार के बयानों के आधार पर हत्या का केस दर्ज करने कार्यवाही शुरू कर दी है । जगतार ने आरोप लगाया है कि उनकी बेटी की शादी करीब चार साल पहले हुई थी । जिसके बाद दामाद और बेटी के बीच विवाद होने लगा था। दोनों का एक बच्चा भा है । जगतार ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने उनकी पत्नी के शरीर को आग लगाकर जलाने की भी कोशिश की। दोनों की हत्या के लिए उन्होंने अमेरिका में रह रहे अपने दामाद पर आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस ने एरिया के सीसीटीवी कब्जे में लिए हैं। जिससे बाइक सवार युवकों की पहचान की जा रही है । पुलिस मामले की जांच कर रही है।