
नई दिल्ली। जल्द ही एप्पल कंपनी मेकबुक एयर की नई लाइनअप लॉन्च करने वाली है, जिसमें एप्पल का लेटेस्ट एम4 चिपसेट मिलेगा। इस अपग्रेड के साथ मेकबुक एयर पहले से ज्यादा पावरफुल और एडवांस होगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, एप्पल अपने नए मैकबुक एयर को मार्च में लॉन्च कर सकता है। कंपनी की रिटेल, मार्केटिंग और सेल्स टीम को लॉन्च की तैयारियों में लगा दिया गया है। साथ ही, पुराने मेकबुक एयर मॉडल्स की इन्वेंटरी तेजी से कम की जा रही है, जिससे यह संकेत मिलता है कि नया मेकबुक एयर जल्द बाजार में आने वाला है। एप्पल
