बर्लिन जर्मनी के मार्केट में कार दौड़ाकर लोगों को रौंदने वाले डॉक्टर को लेकर चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। उसकी सोशल मीडिया प्रोफाइल के मुताबिक वह पहले मुसलमान था। वह नास्तिक विचारों का है। इसके अलावा उसके ऊपर लड़कियों की तस्करी का भी आरोप है। तालेब जर्मनी के दक्षिणपंथी राजनीतिक दल, अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी का समर्थक बताया जा रहा है। यह पार्टी इमिग्रेशन विरोधी रुख के लिए जानी जाती है। वह साल 2006 से जर्मनी में रह रहा है। उसने जिस बाजार में कार दौड़ाई वह यहीं पर रहता है। जानकारी के मुताबिक तालेब साइकियाट्री और साइकोथेरेपी का स्पेशलिस्ट है। तालेब का जन्म सऊदी अरब में 1974 में हुआ था । रिपोर्ट्स के मुताबिक तालेब के ऊपर सऊदी में आतंकवाद और लड़कियों की तस्करी का आरोप है। इसके मुताबिक वह मिडिल ईस्ट से यूरोपीय देशों में लड़कियों की तस्करी करता था। इन तमाम आरोपों के बावजूद जर्मनी ने उसे सऊदी अरब को नहीं सौंपा और अपने यहां शरण दी । उसने 2006 में जर्मनी में स्थायी वीजा हासिल किया था। साल 2016 में उसकी शरणार्थी के रूप में पहचान हुई थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरब में वह अपने नास्तिक विचारों और विचार जाहिर कर पाने में असमर्थ था। जर्मनी आने के बाद आरोपी डॉक्टर ने वीआरसऊदी डॉट नेट नाम से एक वेबसाइट बनाई । इसके जरिए वह उन गैर मुस्लिमों की मदद करता था जो खाड़ी देशों को छोड़ना चाहते थे । इसके अलावा वह उन्हें तमाम तरह की जानकारियां भी मुहैया कराता था । गौरतलब है कि जर्मनी के मैगडेबर्ग शहर में शुक्रवार को एक कार क्रिसमस के त्योहार पर खुले स्थान पर लगे एक बाजार में लोगों को रौंदते हुए घुस गई । इससे दो लोगों की मौत हो गई और 60 लोग घायल हो गए। घटना के बाद कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया। घटना के वक्त बाजार में काफी भीड़ थी ।