जयेश आचार्य और प्रमोद गंगराड़े भारतीय पैरा टेबल टेनिस टीमों के प्रशिक्षक नियुक्त

जयेश आचार्य और प्रमोद गंगराड़े भारतीय पैरा टेबल टेनिस टीमों के प्रशिक्षक नियुक्त
जयेश आचार्य और प्रमोद गंगराड़े भारतीय पैरा टेबल टेनिस टीमों के प्रशिक्षक नियुक्त

भारतीय टेबल टेनिस महासंघ द्वारा मध्य प्रदेश के जयेश आचार्य और प्रमोद गंगराड़े को इटली तथा स्पेन में होने वाली भारतीय पैरा टेबल टेनिस टीमों का प्रशिक्षक नियुक्त किया गया है। आई.टी.टी.एफ. पैरा फ्यूचर लिग्नानो स्पर्धा इटली में आगामी 6 से 9 मार्च 2025 तथा आई.टी.टी.एफ. पैरा फ्यूचर कोस्टा ब्रावा स्पर्धा स्पेन में 11 से 14 मार्च 2025 तक खेली जायेगी। उक्त स्पर्धाओं में भारत का 26 सदस्यीय दल भाग लेगी। उक्त जानकारी देते हुए भारतीय टेबल टेनिस महासंघ की मीडिया समिति के चेयरमेन ओम सोनी ने बताया कि जयेश और प्रमोद पूर्व में भी अंतराष्ट्रीय स्पर्धाओं में विभिन्न जिम्मेदारियों का निर्वहन कर चुके है। उक्त दल के साथ इन्दौर के पवन कारपेंटर तथा किंजल शाह फिजोयोथेरेपिस्ट के रूप में दल का हिस्सा रहेंगे। भारतीय पैरा टीम 4 मार्च को मुम्बई से रवाना होगीं। जयेश आचार्य और प्रमोद गंगराड़े के मनोनयन ओम सोनी, नरेन्द्र कौशिक, रिंकु आचार्य, प्रमोद सोनी, अमित कोटिया, नीलेश वेद, गौरव पटेल ने हर्ष व्यक्त करते हुये शुभकामनायें दी।

जयेश आचार्य और प्रमोद गंगराड़े भारतीय पैरा टेबल टेनिस टीमों के प्रशिक्षक नियुक्त
जयेश आचार्य और प्रमोद गंगराड़े भारतीय पैरा टेबल टेनिस टीमों के प्रशिक्षक नियुक्त