जयपुर ( हिंस ) | जयपुर के एक निजी अस्पताल में 24 अंगुलियां वाली बच्ची का जन्म हुआ है। बच्ची के पिता अजय कुमार जैन ने बताया- पत्नी निकिता जैन ने 7 नवंबर को बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के प्रत्येक हाथ-पैर में 6-6 अंगुलियां हैं। डॉक्टर्स का कहना है कि अमूमन दो अंगुलियां तो हो जाती हैं, लेकिन ऐसे मामले 10 लाख में से किसी एक में देखे जाते हैं। बच्ची बिल्कुल स्वस्थ है । आज रविवार को बच्ची और मां को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। इनको लेने के लिए परिवार के लोग जयपुर पहुंचे । बच्ची की मां निकिता जैन ने बताया- बच्ची के जन्म से वह बहुत खुश हैं। हमारे जैन धर्म के अनुसार इस बच्ची की 24 अंगुलिया हैं, जो हमारे 24 तीर्थकरों का रूप है। मैं प्रेग्नेंट थी तब भी किसी दिन पूजा करना नहीं छोड़ा था। मैं मानती हूं की इस बच्ची में कुछ तो स्पेशल है। पिता अजय कुमार जैन ने बताया- डॉक्टर से जानकारी मिली है कि बच्ची के 24 अंगुलिया हैं । हम सबको इससे अलग ही खुशी हुई। लोगों ने इसे देवी का रूप बताया। कहा- घर में लक्ष्मी का आगमन हुआ है। 7 नंवबर को शाम 5.11 बजे बच्ची का जन्म हुआ। बता दें कि इस परिवार में किसी भी सदस्य के हाथ या पैर में अब तक 6 अंगुलियां नहीं थी। दरअसल, इसे मेडिकल की भाषा में पॉलीडेक्टली 24 कहा जाता है। इसमें बच्चों के हाथ और पैर दोनों में ही अतिरिक्त अंगुली होती है। ज्यादातर केस में हाथ की छोटी अंगुली या पैर के छोटे अंगूठे की तरफ अतिरिक्त अंगुली होती है । यह बच्चे के जन्म से पहले ही विकसित हो जाती है। जब बच्चे के हाथ और पैर मां के गर्भ में पहली बार बनते हैं। उनका आकार दस्ताने जैसा होता है। इसके बाद अंगुलियां बनती है । इस दौरान ही यह अतिरिक्त अंगुली बन सकती है। गायनेकोलॉजिस्ट डॉक्टर मंजू चौधरी ने बताया- कोई भी बच्चा अतिरिक्त अंगुली के साथ में पैदा हो सकता है। कई बार यह वंशानुगत भी होता है। डॉक्टर यह भी मानते हैं कि जिन बच्चों के अतिरिक्त अंगुली होती है। उन्हें अन्य बच्चों की तुलना में सेहत की समस्याएं भी कम होती है। न के बराबर होती है। यह वंशानुगत सिंड्रोम हो तो बच्चे को बीमारियां भी हो सकती है। इससे बच्चों के आम जीवन में कोई परेशानी नहीं होती है। डॉक्टर मंजू चौधरी ने बताया- कई बार डॉक्टर जन्म से पहले अल्ट्रासाउंड के जरिए इसका पता लगा लेते हैं। फिर जन्म के बाद इसका इलाज करते हैं। हालांकि बचपन में इसका इलाज करना आसान होता है। यदि बच्चे की उम्र बड़ी होने लगती है तो इलाज में काफी परेशानी आती है । अंगुली की साइज बड़ी हो जाती है। हालांकि डॉक्टर कहते हैं कि इससे बच्चों के आम जीवन में कोई परेशानी नहीं होती है। डॉक्टर मंजू चौधरी ने बताया कि अंगुली का अंगुली से जुड़ा होना सिनडेक्टली और अलग होने पॉलीडेक्टली कहा जाता है। इसका कोई नुकसान नहीं होता । यह अनुवांशिक भी होती है। कुछ लोग इसके कारण अपने आप में झिझक जरूर रखते हैं । ऐसा करने की जरूरत नहीं ।