जब बात हो लिपस्टिक की तो ऐसे करें यूज

लिपस्टिक न सिर्फ होंठों और चेहरे की सुंदरता को बढाती है बल्कि आत्मविश्वास को भी बढ़ाने में मदद करती है। यह मेकअप का महत्वपूर्ण हिस्सा है इसलिए उसे लगाने का तरीका भी सही और खास होना चाहिए। वैसे तो लिपस्टिक के अनेक शेड मार्केट में उपलब्ध हैं लेकिन उसे खरीदते वक्त यह ध्यान रखना बेहद जरुरी है कि वह कौन सा शेड है, जो आपकी स्किन टोन पर सूट करेगा। अगर आप अपनी स्किन टोन को नहीं पहचानती हैं तो इसे पहचानने के लिए वेन टेस्ट करें। अगर आपकी कलाई में नीले रंग की नसें दिख रही हैं तो इसका मतलब है कि आपका स्किन टोन कूल है। इस टोन के लोगों पर रेड, पेस्टल और ऑरेंज कलर्स बेहद अच्छे लगते हैं। अगर नसें हरे रंग की दिख रही हैं तो यह वॉर्म टोन है। इस स्किन टोन की लडकियों पर रेड, ऑरेंज (रेड और ऑरेंज का ऐसा शेड जिसमें थोडा येलो टोन हो) और पिंक कलर्स अच्छे लगते हैं। अगर कलाई की नसें ब्लू और ग्रीन दोनों कलर्स की दिख रही हैं तो यह न्यूट्रल टोन है। ऐसे लोग खुश किस्मत होते हैं, उन पर हर कलर अच्छा लगता है। वह किसी भी कलर का इस्तेमाल कर सकती हैं। पर्पल और वाइन कलर्स उन पर अच्छे लगते हैं।

जब बात हो लिपस्टिक की तो ऐसे करें यूज
Skip to content