पलामू । लोक जनशक्ति पार्टी (आर) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय फूड प्रोसेसिंग व उद्योग मंत्री चिराग पासवान सोमवार को पलामू के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। उन्होंने जिले के नीलाम्बर पितांबरपुर (लेस्लीगंज) प्रखंड में नवनिर्मित वीर बाबा चौहमल पार्क में पार्टी के संस्थापक स्व. रामविलास पासवान एवं वीर बाबा चौहमल की मूर्ति का अनावरण किया। उनके साथ जमुई के सांसद सह झारखंड प्रभारी अरुण भारती, सह प्रभारी सह खगडिया के सांसद राजेश वर्मा भी थे। पांकी के भाजपा विधायक डा. शशिभूषण मेहता ने केंद्रीय मंत्री को चांदी का मुकुट पहनाकर एवं तलवार देकर स्वागत किया। इसी तरह लोजपा (रा.) के दोनों सांसदों का भी स्वागत किया। बता दें कि पांकी विधायक के द्वारा वीर बाबा चौहरमल पार्क का निर्माण कराया गया है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान निर्धारित समय से कुछ घंटे विलंब से कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे। उन्हें देखने एवं सुनने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही। मंत्री चिराग जैसे ही मंच पर आए, उपस्थित लोगों ने उनका अभिवादन किया। मंत्री ने भी हाथ हिलाकर उनका अभिवादन स्वीकार किया। मौके पर उपस्थित जन समूह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि संविधान को खतरा एवं आरक्षण को खत्म करने को लेकर विरोधियों के द्वारा लगातार अफवाह उड़ाई जा रही है। लेकिन मैं यहां स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि जबतक मैं जिंदा हूं ना आरक्षण खत्म होगा ना ही संविधान पर खतरा आएगा। उन्होंन राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर हमला बोलते हुए कहा कि झारखंड राज्य का मुख्यमंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाता है। इसके लिए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर झारखंड को शर्मिंदा होना पड़ा। उन्होंने कहा कि आजादी के 75 वर्ष के बाद भी झारखंड पिछड़े राज्य की श्रेणी में शामिल है। खनीज संपदा से परिपूर्ण रहने के बावजूद आखिर यह राज्य क्यों पीछे रह गया, इसे समझने की जरूरत है । चिराग ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि युवा साथी अपनी ताकत को पहचाने। झारखंड में 35 वर्ष के लोगों की आबादी 65 प्रतिशत है। इस लिहाज से कहा जा सकता है कि झारखंड युवा है और एकजुट होने की जरूरत है। अगर हम एक हो गए तो हमें आगे बढने से कोई रोक नहीं सकता। उन्होंने कहा कि आखिर क्या कारण है कि झारखंड के युवाओं को दूसरे राज्य में जॉब के लिए प्लायन करना पड़ता है । सत्ताधारी जाति धर्म के नाम पर हमें बांटने की राजनीति करते हैं । ऐसे लोगों को जवाब देने का वक्त आ गया है। उन्होंने युवाओं को बताया कि आज उनके हाथ में मोबाइल फोन है, जो उनके पिता और पार्टी के संस्थापक नेता जी स्व. रामविलास पासवान की देन है। शुरूआत में जब उनके पिता मोबाइल फोन लेकर आए तो लोग उनका मजाक उड़ाते थे और मोबाइल को अमीरों की जागीर बताते थे, लेकिन आज रिक्शे वाले से लेकर ठेला वाले के हाथ में मोबाइल है और लोग इसका बेहतर इस्तेमाल कर रहे हैं । इसी तरह उनके पिता के द्वारा शुरू की गयी प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से आज भी 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मिल रहा है। मौके पर पांकी विधायक डॉ शशि भूषण मेहता ने कहा कि पांकी विधानसभा क्षेत्र में कभी वैसे जनप्रतिनिधि का राज हुआ करता था जिन्होंने दलितों को जिंदा जलाया था। लेकिन अब समय बदल चुका है। दलित जाग चुके हैं। सामंती अत्याचारी को दफनाने का काम किया है। इनकी दबंगता को दूर करने वाले तमाम युवाओं को मैं सलाम करता हूं। उन्होंने कहा कि वीर बाबा चौहरमल के पद चिन्हों पर चलकर पांकी को विकास के रास्ते पर ले जाया जा सकता है। रामविलास पासवान जी के सपने को साकार करना है। उन्होंने रामविलास पासवान जी की एक पंक्ति हम उस घर में दिया जलाने चले हैं जहां सदियों से अंधेरा था का बखान किया और गूंजे धरती आसमान रामविलास पासवान के नारे लगाए।