जनसांख्यिकी असंतुलन देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए गंभीर चुनौती : कृष्णा मुरारी

अररिया (हिंस) । अनियंत्रित जनसंख्या वृद्धि से उत्पन्न जनसांख्यिकी असंतुलन की समस्या देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए गंभीर चुनौती बन गई है। उक्त बातें जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कृष्ण मुरारी ने संगठन विस्तार और आगामी कार्यक्रम को लेकर शनिवार को फारबिसगंज में जिलाध्यक्ष उमेश राणा की अध्यक्षता में आयोजित फाउंडेशन के जिला कार्यकर्ताओ की बैठक में कही। राष्ट्रीय संगठन मंत्री मुरारी ने कहा कि जब तक देश में हम दो सबके दो का कानून लागू नही हो जाता, हम संघर्षरत रहेंगे। हमारा संघर्ष जनसंख्या विस्फोट जैसी स्तिथि से निपटने में कारगर साबित होगा। बैठक में उपस्थित जेएसएफ के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने कार्यकर्ताओं से संगठन को और मजबूत बनाने के लिए पूरे समर्पण और उत्साह के साथ संगठन कार्य में जुटने और आगामी कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। इससे पूर्व राष्ट्रीय संगठन मंत्री के फारबिसगंज पहुंचने पर जेएसएफ पदाधिकारियों यथा मार्गदर्शक सदस्य सुनील मिश्रा, प्रदेश महासचिव सुबोध मोहन ठाकुर, महिला विंग की प्रदेश महासचिव शिवानी सिंह, प्रदेश सचिव सत्यवान मालाकार, प्रचार प्रसार प्रमुख प्रीतम यादव बुलवुल, प्रदेश सह संयोजक विभाष झा, जिला संयोजक संदीप कुमार, प्रदेश कोषाध्यक्ष वीरेंद्र मेहता, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विपुल सिंह, कमलेश साह, वीरेंद्र शर्मा मनोज साह आदि ने अंग वस्त्र पुष्पगुच्छ देकर पूरे गर्मजोशी से स्वागत और अभिनंदन किया।

जनसांख्यिकी असंतुलन देश की एकता, अखंडता और संप्रभुता के लिए गंभीर चुनौती : कृष्णा मुरारी
Skip to content