जंगली हाथी के हमले में एक छात्रा की मौत

जंगली हाथी के हमले में एक छात्रा की मौत
जंगली हाथी के हमले में एक छात्रा की मौत

कोकराझाड़ (हिंस ) । जिला के गोसाईगांव में दर्दनाक घटना सामने आई है । गोसाईगांव के मैनागरी डुमरुगुड़ी गांव जंगली हाथी के हमले में एक छात्रा की मौत हो गई। वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार गोसाईगांव सब- डिविजन के कचुगांव फॉरेस्ट डिवीजन के तहत आने वाले मैनागुरी गांव के डुमरुगुड़ी इलाके में आज तड़के एक जंगली हाथी ने हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा फुंजा मुसाहारी पर हमला कर दिया। स्वप्न मुसाहारी की बेटी फुंजा की हाथी के हमले में मौके पर ही मौत हो गई। गौरतलब है कि इससे पहले 13 फरवरी को बनगांव गांव में जंगली हाथी के हमले में सत्यवती बसुमतारी नामक एक बुजुर्ग महिला की भी हाथी हमले में मौत हो गई थी । स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में जंगली हाथियों का आतंक दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है, बावजूद रायमोना नेशनल पार्क की सुरक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि जंगली हाथी अक्सर रायमोना नेशनल पार्क से भोजन की तलाश में बाहर आ जाते हैं, जिसके चलते ग्रामीणों को लगातार जान-माल का नुकसान हो रहा है।

जंगली हाथी के हमले में एक छात्रा की मौत
जंगली हाथी के हमले में एक छात्रा की मौत