रंगिया (विभास ) । पिछले छह दिनों से लापता रंगिया के दक्षिण बोरदल का युवक धर्मेंद्र नाथ का शव सोमवार को एक पोखरी से बरामद किया गया। उसके लापता होने के बाद से अंचल में भारी तनाव की स्थिति बनी हुई है। धर्मेंद्र नाथ के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। इसके बाद धर्मेंद्र नाथ के गांववासियों ने रंगिया थाना परिसर को गरम कर दिया। लोगों का कहना है कि पीड़ित के शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। लेकिन परिवार के किसी भी सदस्य को उसके साथ जाने की अनुमति नहीं दी गई। इसके लिए स्थिति और भी गंभीर बनी हुई है। स्थिति भयावह होने की आशंका को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है। इसके अलावा थाने के मुख्य गेट पर ताला लगा दिया गया है। विरोध- प्रदर्शन में विभिन्न राजनीतिक दलों और संगठनों ने भाग लिया। लोगों का सरकार और पुलिस प्रशासन के खिलाफ भी गुस्सा है। प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाया कि पिकनिक के दौरान कुछ युवाओं ने धर्मेंद नाथ से मारपीट की थी और इस आरोप में अबतक पुलिस ने फरार हुए दो व्यक्तियों को न्यायिक हिरासत में लिया है। वहीं बताया गया है कि आज दोनों आरोपियों को न्यायिक अदालत में पेश किया गया।