गुवाहाटी (विभास)। छत्रीबाड़ी एटी रोड स्थित श्री श्याम मंदिर में कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर संपूर्ण मंदिर परिसर को रंगीन गुब्बारों से सजाया गया। इस अवसर पर लड्डू गोपाल का अभिषेक किया गया। इसके पहले मंदिर के मुख्य पुजारी पंडित गोपाल शर्मा ने बालकृष्ण स्वरुप लड्डू गोपाल की विधिवत पूजा कर पंचामृत से अभिषेक किया। उसके पश्चात उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी लड्डू गोपाल का अभिषेक किया। स्थानीय गायको ने भजनों की श्रृंखला से मंदिर को गूंजायमान कर दिया। रात्रि 11:30 बजे मंदिर परिसर हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की भजन से गूंज उठा। शंख, घड़यिाल, नगाड़े की आवाज के साथ भगवान कृष्ण की आरती उतारी गई एवं प्रसाद वितरण किया गया।