छठी वाहिनी, एसएसबी रानीघुली ने मनाया अपना 59वां स्थापना दिवस समारोह

कोकराझाड़। छठी वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, रानीघुली ने 23 सितंबर 2024 को अपने वाहिनी मुख्यालय में 59वे स्थापना दिवस को बड़े ही उत्साह और धुमधाम से मनाया। इस भव्य समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) फ्रंटियर मुख्यालय तेजपुर के महानिरीक्षक बिनोद नायक की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके साथ एसएसबी फ्रंटियर मुख्यालय गुवाहाटी के महानिरीक्षक सुधीर वर्मा, सेक्टर बंगाईगांव के उप महानिरीक्षक अमित कमार ठाकर, 31वीं वाहिनी के कमांडेंट चिरंजीब भटटाचार्य और फ्रंटियर तेजपुर के उप कमांडेंट दयानंद झा भी मौजद रहे। सभी अतिथिओं का स्वागत और सम्मान छठी वाहिनी के मौजुदा कार्यवाहक कमांडेट संजीव कुमार उप कमांडेट द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में वाहिनी के समर्पण और सेवा भावना की सराहना की एवं अधिकारियों, कर्मचारियों और उनके परिवारों, जिन्हें संयुक्त रूप से संदीक्षा परिवार के नाम से जाना जाता को 59 वे स्थापना दिवस के उपलक्ष में अपना आशीर्वाद दिया। उनकी उपस्थिति ने इस अवसर को और भी विशेष बना दिया, जिससे कर्तव्य, प्रतिबद्धता और दृढता के मूल्यों को बल मिला, जिसका यह वाहिनी प्रतीक है। इस उत्सव को रंगारंग विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैस बागुरुम्बा नृत्य, बिहू नृत्य, लद्दाखी नत्य के द्वारा किया गया, जिसमें वाहिनी के बल सदस्यों और उनके परिवारों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इन प्रस्तुतियों ने क्षेत्र की समृद्ध सांस्कृतिक धरोहर को उजागर किया और उपस्थित सभी लोगों में एकता और सौहार्द की भावना को प्रोत्साहित किया । कार्यक्रम का समापन प्रतिभागियो के पूरस्कार वितरण के साथ हुआ। अंत में नरेंद्र सोपन कटे, उप कमांडेंट ने सभी का आभार प्रकट करते हुए धन्यवाद ज्ञापन प्रषित किया। यह स्थापना दिवस छठी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, की गौरवशाली यात्रा का एक और मील का पत्थर है, जो अपने सेवा, सुरक्षा और बंधुत्व के आदर्श वाक्य को बनाए रखते हुए राष्ट्र की सुरक्षा और उन्नति में निरंतर योगदान दे रही है।

छठी वाहिनी, एसएसबी रानीघुली ने मनाया अपना 59वां स्थापना दिवस समारोह
Skip to content