चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार

चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार
चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार

गुवाहाटी (हिंस)। नगर की पान बाजार पुलिस ने चोरी की शिकायत दर्ज होने के एक घंटे के भीतर ही दो आरोपितों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया है कि किशन दास ने एमएलएन रोड स्थित जेएस आर्केड बिल्डिंग के अंदर से तार चोरी होने की शिकायत दर्ज करायी थी । सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पानबाजार पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक घंटे के भीतर ही चोरी के आरोप में धीरज नाथ उर्फ बिकी नाथ (20) और दीन इस्लाम (35) को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया है कि इन आरोपियों की निशानदेही से दीन इस्लाम की एमएलएन रोड, हरि सभा के पास स्थित एक कबाड़ की दुकान से चोरी का सामान भी बरामद कर लिया गया । पुलिस मामले की जांच कर रही है।

चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार
चोरी के सामान के साथ दो गिरफ्तार