चेतना लेडीज क्लब ने लगाई पांचवीं शीतल पेयजल मशीन

गुवाहाटी। महिलाओं की अग्रणी संस्थाओं में क्लब ने समाज सेवा के कार्य को जारी रखते हुए आज पांचवीं शीतल पेयजल मशीन दानदाता आनंदीलाल रतलानी के सहयोग से स्थापित की । बिरुबाड़ी स्थित शिशु सारथी के अधीन मानसिक रूप से दिव्यांग वृद्धों के लिए बने आश्रम में उक्त पेयजल मशीन लगाई गई, जिसका अनावरण स्वेता रतलानी व समता रतलानी की उपस्थिति में किया गया। क्लब की अध्यक्ष आशा अग्रवाल ने बताया कि इस दौरान क्लब की ओर से दिए गए आर्थिक अनुदान से निर्माण वृद्धों के लिए प्रदान किए तीन व्हीलचेयर सुविधा हेतु शीतल पेयजल मशीन किए गए लॉबी का भी आज उद्घाटन किया गया। इस मौके पर क्लब की DEDICATED TO CHETSA LADIES CLUB ओर से दानदाता परिवार का स्वागत किया गया, जिन्होंने वृद्धों की प्रदान की। क्लब की वरिष्ठ सदस्य मंजू जालान ने बताया कि वहीं दूसरी ओर क्लब की ओर से नॉर्थ ईस्ट कैंसर अस्पताल में जयनारायण राठी के सहयोग से तीन व्हीलचेयर भी प्रदान की गई। इस मौके पर अस्पताल की ओर से क्लब के प्रति आभार व्यक्त किया गया। इस दौरान अध्यक्ष आशा अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुनिता सियोटिया, कविता पटवारी, मीना धानुका, समता गोलछा, बबीता अग्रवाल, सुनिता सराफ, मनीता धीरासरिया सहित बड़ी संख्या में क्लब की सदस्याएं मौजूद थीं।

चेतना लेडीज क्लब ने लगाई पांचवीं शीतल पेयजल मशीन
Skip to content