गुवाहाटी। महिलाओं की अग्रणी संस्थाओं में से एक चेतना लेडीज क्लब की ओर से पिछले दो महीनों से महानगर के अलग अलग स्थानों पर जरूरत अनुसार शीतल पेयजल मशीन स्थापित करने का बीड़ा उठाया गया है। इसी के मद्देनजर क्लब की ओर से आज छठी शीतल पेयजल मशीन गणेश गुड़ी स्थित गणेश मंदिर में लगाई गई। इस मशीन का अनावरण दानदाता श्रीमती जानकी चांडक ने किया। इस दौरान दानदाता परिवार से प्रियंका चांडक व नेहा राठी मौजूद थी। क्लब की अध्यक्ष आशा अग्रवाल ने बताया कि मंदिर में रोजाना बड़ी संख्या में भक्त पहुंचते हैं। ऐसे में उन्हों शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए मानव सेवा का यह कार्य किया गया है। क्लब की सचिव रेणु जय श्री बालाजी। मंगलुनिया ने बताया कि आगामी गणेश चतुर्थी से पूर्व इस मशीन के स्थापित होने से वहां आने वाले बड़ी संख्या में भक्तगण शुद्ध एवं स्वच्छ पेयजल का लाभ ले पाएंगे । कोषाध्यक्ष सुनिता सियोटिया ने बताया कि क्लब की ओर से दानदाता परिवार के प्रति आभार व्यक्त किया गया। वरिष्ठ सदस्य मंजू जालान ने बताया कि इस मौके पर गणेश गुड़ी गणेश मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने भी क्लब के इस कार्य की सराहना की। इस दौरान अध्यक्ष आशा अग्रवाल, सचिव रेनु मंगलुनिया, कोषाध्यक्ष सुनिता सियोटिया, मंजू जालान, रेनु मोदी, कुसुम जालान, दीपा सियोटिया, कविता पटवारी, मीना धानुका, कविता निमोदिया सहित अन्य सदस्याएं मौजूद थे।