चेगां के बाघमराचर में मंडल कांग्रेस की पहल पर सामुदायिक इफ्तार पार्टी का आयोजन

चेगां के बाघमराचर में मंडल कांग्रेस की पहल पर सामुदायिक इफ्तार पार्टी का आयोजन
चेगां के बाघमराचर में मंडल कांग्रेस की पहल पर सामुदायिक इफ्तार पार्टी का आयोजन

नगरबेड़ा (विभास) । बरपेटा जिले के चेंगा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बाघमाराचर की क्षेत्रीय मस्जिद परिसर पर आयोजित आज बाघमारचर की मंडल कांग्रेस की पहल पर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के सहयोग से किया गया। असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक के अध्यक्ष सुलेमान खान भी पार्टी में मौजूद थे । असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के सचिव प्रमुख व्यवसायी, समाजसेवी और युवा नेता मिर्जा उस्मान गोनी की देखरेख में आयोजित इफ्तार पार्टी में असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष सलमान खान ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर आलाकमान आने वाले दिनों में इस पर विचार करता है तो वह चेंगा निर्वाचन क्षेत्र के विकास के लिए काम करेगा। उन्होंने कहा कि चेंगा निर्वाचन क्षेत्र में सड़कों, शिक्षा, स्वास्थ्य आदि पर अभी भी बहुत काम किया जाना बाकी है। इफ्तार पार्टी की पूर्व संध्या पर विश्व शांति बनाए रखने के लिए एक सामूहिक जुलूस आयोजित किया जाता है।

चेगां के बाघमराचर में मंडल कांग्रेस की पहल पर सामुदायिक इफ्तार पार्टी का आयोजन
चेगां के बाघमराचर में मंडल कांग्रेस की पहल पर सामुदायिक इफ्तार पार्टी का आयोजन
Skip to content