गुवाहाटी (हिंस)। राज्य में सख्त पशु कानून लागू होने के बावजूद मवेशियों की तस्करी जारी है। इसी कड़ी में जोराबाट पुलिस की टीम ने तलाशी अभियान चलाकर 36 मवेशियों को लेकर जा रहे चार वाहनों को जब्त किया है। पुलिस ने बताया कि बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जोराबाट पुलिस चौकी इलाके के लिंक रोड में चलाए गए अभियान के दौरान एक ट्रक (एएस- 01क्यूसी - 1333 ) को जब्त किया गया । जब्त किए गए ट्रक में अवैध तरीके से 19 मवेशियों को नगांव से मेघालय के पशु बाजार तक तस्करी की जा रही थी। इस मामले में एक पशु तस्कर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार पशु तस्कर की पहचान ट्रक का चालक नजमूल अहमद के रूप में की गई हैं। वहीं अभियान के दौरान बोलेरो वाहन (एएस - 07 एल- 9063 ) से 6 मवेशी, स्विफ्ट डिजेयार कार (एएस - 01डीएच - 0847 ) से छह मवेशी और अन्य एक स्विफ्ट डिजायर कार से पांच मवेशी बरामद किया गया। तीनों छोटे वाहनों से चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार तस्करों की पहचान मुस्तफा अली, याकूब अली, असादुल हक और अब्दुल मतीम रुप में की गई है।