गुवाहाटी (हिंस) । चानडूबी महोत्सव 2025 में असम के पर्यटन मंत्री रंजीत कुमार दास ने शनिवार को कामरूप जिले के राजापारा में भाग लिया। उन्होंने आयोजकों, स्थानीय जनता और पर्यटन विभाग के अधिकारियों के साथ चानडूबी और उसके आसपास के पर्यावरणीय पर्यटन विकास पर चर्चा की। मंत्री ने अपने संबोधन में चानडूबी झील की जैव विविधता को संरक्षित करने और पारंपरिक संस्कृति को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर जोर दिया । उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में चानडूबी झील को एक प्रमुख पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने यह भी घोषणा की कि महोत्सव के आयोजन के लिए पर्यटन विभाग हर साल 50 हजार रुपए की सहायता प्रदान करेगा । झील के जलस्तर में कमी और जलकुंभी की सफाई के लिए वैज्ञानिक दृष्टिकोण अपनाने की उन्होंने बात कही। इसके लिए पर्यटन, जल संसाधन और वन विभाग के बीच समन्वय कर ठोस कदम उठाए जाएंगे। इस अवसर पर पलाशबाड़ी के विधायक हेमांग ठाकुरिया, समाजसेवी हिमांशु बैश्य और पर्यटन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।