घरेलू विवाद में जिला कोर्ट ने पंजाब के श्रम मंत्री को सुनाई दो साल की सजा
चंडीगढ़ (हिंस ) । पंजाब के संगरूर जिले की सुनाम कोर्ट ने एक घरेलू विवाद में पंजाब में श्रम मंत्री अमन अरोड़ा व आठ अन्यों को दो साल की सजा सुनाई है। जिस केस में उन्हें सजा सुनाई गई है, वह वर्ष 2008 में दर्ज हुआ था। कोर्ट की तरफ से इस मामले में आरोपियों पर जुर्माना भी लगाया गया है। शिकायतकर्ता राजिंदर दीपा ने बताया कि यह लड़ाई नहीं बल्कि उनके साथ धक्का था। यह केस पंद्रह साल पुराना है । अमन अरोड़ा उनके रिश्तेदार हैं। रिश्ते में वह उनके बहनोई है। साल 2008 में वह सुनाम से चंडीगढ़ गए हुए थे। इस दौरान अमन अरोड़ा ने अपनी माता को लेकर उनके घर पर कब्जे की कोशिश की थी ।