ग्वालपाड़ा (असम), 07 दिसंबर (हि.स.)। ग्वालपाड़ा जिले के लखीपुर के सरालझार गांव में नशे के खिलाफ पुलिस की छापेमारी में एक सौ कंटेनर में भरा ड्रग्स जब्त किया गया। पुलिस ने आज बताया कि ड्रग्स के साथ तस्कर मोनिरुल इस्लाम को गिरफ्तार किया गया है।
यह अभियान जिले के धूमेरघाट और जलेश्वर थाना पुलिस द्वारा चलाया गया। इस सिलसिले में एनडीपीएस एक्ट के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है।