
नई दिल्ली
ग्लोबल मार्केट से मजबूती के संकेत मिल रहे हैं। अमेरिकी बाजार में पिछले सत्र के दौरान उत्साह का माहौल बना रहा, जिसके कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मजबूती के साथ बंद हुए। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान तेजी बनी रही । इसी तरह एशियाई बाजारों में भी मजबूती के साथ कारोबार होता हुआ नजर आ रहा है।
रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को रोकने के लिए डोनाल्ड ट्रंप और व्लादिमीर पुतिन के बीच होने वाली बातचीत को लेकर सोमवार को वैश्विक बाजार में उत्साह का माहौल बना रहा। इस उत्साह के कारण वॉल स्ट्रीट के सूचकांक मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे। डाउ जॉन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 353.44 अंक यानी 0.85 प्रतिशत की मजबूती के साथ 41,841.63 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह एसएंडपी 500 इंडेक्स ने 0.64 प्रतिशत की बढ़त के साथ 5,675.12 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा नैस्डेक 0.31 प्रतिशत की तेजी के साथ 17,808.66 अंक के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि डाउ जॉन्स फ्यूचर्स फिलहाल 106.64 अंक यानी 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 41,734.99 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार की तरह ही यूरोपीय बाजार में भी पिछले सत्र के दौरान लगातार खरीदारी होती रही । एफटीएसई इंडेक्स 0.55 प्रतिशत की मजबूती के साथ 8680.29 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह सीएसी इंडेक्स ने 0.57 प्रतिशत उछल कर 8,073.98 अंक के स्तर पर पिछले सत्र के कारोबार का अंत किया। इसके अलावा डीएएक्स इंडेक्स 167.75 अंक यानी 0.72 प्रतिशत की तेजी के साथ 23, 154.57 अंक
के स्तर पर बंद हुआ।
एशियाई बाजारों में भी आमतौर पर मजबूती का रुख बना हुआ है। एशिया के 9 बाजारों में से 8 के सूचकांक बढ़त के साथ हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं, जबकि सिर्फ एक सूचकांक बड़ी गिरावट के साथ लाल निशान में बना हुआ है। एशियाई बाजारों में इकलौता जकार्ता कंपोजिट इंडेक्स फिलहाल 230.77 अंक यानी 3.57 प्रतिशत की जबरदस्त कमजोरी के साथ 6,241.18 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
दूसरी ओर, गिफ्ट निफ्टी 165.50 अंक यानी 0.73 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22,773.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसी तरह स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स 1.05 प्रतिशत की बढ़त के साथ 3,899.78 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है । हैंग सेंग
इंडेक्स ने जोरदार छलांग लगाई है। फिलहाल यह सूचकांक 419.32 अंक यानी 1.74 प्रतिशत की तेजी के साथ 24,564.89 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है ।
निक्केई इंडेक्स 542.70 अंक यानी 1.45 प्रतिशत उछल कर 37,939.22 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ है। इसके अलावा ताइवान वेटेड इंडेक्स 119.16 अंक यानी 0.54 प्रतिशत की मजबूती के साथ 22, 237.79 अंक के स्तर पर सेट कंपोजिट इंडेक्स 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 1, 180.52 अंक के स्तर पर, कोस्पी इंडेक्स 0.10 प्रतिशत की बढ़त के साथ 2,613.40 अंक के स्तर पर और शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.09 प्रतिशत की मजबूती के साथ 3,429.36 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं ।
