गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी उदयपुर में शुरू, क्या अडानी तोड़ेंगे मुकेश अंबानी का रिकॉर्ड

मुंबई। देश के उद्योगपति गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी उदयपुर में शुरू हो चुकी है। जीत अडानी की सगाई इस साल मार्च में सूरत के हीरा कारोबारी जैमिन शाह की बेटी दीवा शाह से हुई थी। अब उनकी प्री-वेडिंग फंक्शन को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। उदयपुर के तीन शानदार और फाइव स्टार होटल ताज लेक पैलेस, लीला पैलेस, और उदय विलास पैलेस बुक किए गए हैं जिसमें करीब 300 से अधिक मेहमान शामिल होंगे। अडानी परिवार अपनी प्राइवेट लाइफ को मीडिया और सोशल मीडिया से दूर रखता है, इसलिए इस आयोजन की ज्यादा तस्वीरें और डिटेल सामने नहीं आई हैं। अडानी परिवार के इस शादी के आयोजन का खर्च भी हैरान कर रहा है। ताज लेक पैलेस और लीला पैलेस जैसे लग्जरी होटलों के कमरों का किराया प्रति रात 75 हजार रुपये से लेकर 3.5 लाख रुपये तक है। उदय विलास होटल के सबसे महंगे कोहिनूर सुइट का प्रतिदिन किराया लगभग 10 लाख रुपये है। इस देश के अमीर उद्योगपति मुकेश अंबानी के बच्चों की शादियों की तरह अडानी परिवार भी अपने छोटे बेटे की शादी को भव्य बना रहा है। इस समारोह से जुड़े लोग करीबी हैं और उनके बीच शादीशुदा होंगे। अडानी परिवार की आयोजनों में सादगी और मिटटी की खुशबू बनी रहती है। अंबानी परिवार के रिकॉर्ड आयोजनों को भी छूने की खातिर उदयपुर के इस आयोजन का महत्व उच्च है। जीत अडानी की शादी देश की दिग्गज उद्योगपति के परिवार के लिए नया इतिहास बना सकती है।

गौतम अडानी के छोटे बेटे जीत अडानी की प्री-वेडिंग सेरेमनी उदयपुर में शुरू, क्या अडानी तोड़ेंगे मुकेश अंबानी का रिकॉर्ड
Skip to content