गोवा में खेले जा रहे नेशनल गेम्स में हरियाणा की बेटी शिल्पा ने सोना तो प्रियंका ने जीती चांदी
जींद। नेशनल गेम्स गोवा में एथलेटिक्स हरियाणा के एथलीट खिलाड़ियों ने तीसरे दिन तक 1 स्वर्ण पदक, 5 रजत और 1 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक जीते हैं। एथलेटिक्स हरियाणा के मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ (फरीदाबाद) के द्वारा दी गई। जानकारी के अनुसार 37वें नेशनल गेम्स का आयोजन गोवा में किया गया है। नेशनल गेम्स में एथलेटिक्स हरियाणा के 61 एथलीट खिलाड़ी 29 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक भाग लेंगे। प्रतियोगिता के तीसरे दिन महिला वर्ग जेवलिन थ्रो में शिल्पा रानी ने जीता सोना एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान (पानीपत) ने बताया कि नेशनल गेम्स गोवा में प्रतियोगिता के तीसरे दिन महिला वर्ग जेवलिन थ्रो इवेंट में शिल्पा रानी (जींद) ने 54 मीटर 82 सैंटीमीटर की बेहतरीन जेवलिन थ्रो कर स्वर्ण पदक विजेता बनकर हरियाणा राज्य का गौरव बढ़ाया। प्रियंका सिंह ने जीता चांदी तो आंध्र प्रदेश की रश्मि ने कांस्य किया अपने नाम प्रियंका सिंह चरखी (दादरी) ने 53 मीटर 75 सैंटीमीटर की दूरी पर जेवलिन फेंककर रजत पदक अपने नाम किया और इस इवेंट में कांस्य पदक रश्मि के शेट्टी (आंध्र प्रदेश) ने प्राप्त किया। एथलेटिक्स हरियाणा के अध्यक्ष और ऐलानाबाद विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला, कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान सिंह भादू, महासचिव राजकुमार मिटान, उपाध्यक्ष राजीव खत्री, निदेशक नरेंद्र मोर, वरिष्ठ संयुक्त सचिव कुलदीप अहलावत, मुख्य चयनकर्ता यशपाल चोपड़ा,टीम कोच एवं मैनेजर जितेंद्र बांगर और जसवंत सिवाच ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी।