गोवंश से भरे आठ ट्रकों को रोका, गाड़ियों में तोड़-फोड़
प्रतापगढ़ (हिंस)। शहर के सूरजपोल चौराहे पर मंगलवार को आठ वाहनों में गोवंश को कत्लखाने ले जाने की सूचना मिलने पर सामाजिक संगठनों सहित कई लोगों ने वाहनों को रोक लिया और हंगामा किया। सूचना पर पहुंची पुलिस और लोगों बीच धक्का-मुक्की हुई। इस दौरान कुछ लोगों ने वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया। प्रतापगढ़ में सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को कुछ वाहनों में गोवंश ले जाने की सूचना मिली थी। इस पर सूरजपोल चौराहे पर लगभग आठ वाहनों को रोककर उनकी तलाशी ली गई, तो उनमें गोवंश भरा हुआ था । कत्ल खाने ले जाए जाने की आशंका में कार्यकर्ताओं की ट्रक चालकों से कहासुनी हुई। सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। इसी दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच धक्का-मुक्की शुरू हो गई। इस दौरान अज्ञात लोगों द्वारा वाहनों पर पत्थर फेंके गए जिससे कुछ वाहनों के शीशे टूट गए। सूरजपोल चौराहे पर करीब एक घंटे तक मुख्य मार्ग एनएच पर दोनों और लंबा जाम लगा जाम को हटाने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस ने इस दौरान कई बार हल्का बल प्रयोग भी किया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भागचंद मीणा ने बताया कि कोतवाल को सूचना मिली कि ट्रक में गोवंश मध्य प्रदेश की ओर ले जा रहे हैं। एसएचओ मौके पर पहुंचे। वहां कुछ लोगों ने गाड़ियां रुकवा रखी थीं और उनमें गोवंश भरा हुआ था । इसपर सभी गाड़ियों को थाने लाया गया है। आठ गाड़ियां है, उनमें 108 गोवंश हैं। इन आठों गाड़ियों के आठों ड्राइवरों को डिटेन किया गया है। अब इसके संबंध में जो भी इनके पास दस्तावेज हैं, परमिट है या नहीं व अन्य जानकारी ली जाएगी।