गुवाहाटी (हिंस) । सीमा सुरक्षा बल ने भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर एक तस्कर को लुप्तप्राय प्रजाति की गेको छिपकली के साथ गिरफ्तार किया । सीमा सुरक्षा बल, गुवाहाटी फ्रंटियर के अंतर्निहित कर्मियों द्वारा सीमा पार अपराधों और तस्करी पर निरंतर अंकुश लगाने एवं तस्करी के विरुद्ध अभियान में, सीमा सुरक्षा बल गुवाहाटी फ्रंटियर के सतर्क सीमा प्रहरियों ने तस्करी के एक और प्रयास को विफल करते हुए भारत-बांग्लादेश अन्तरराष्ट्रीय सीमा पर एक तस्कर को एक लुप्तप्राय प्रजाति के गेको छिपकली के साथ गिरफ्तार किया। सीमा सुरक्षा बल को मिली पुख्ता खुफिया सूचना के आधार पर सीमा सुरक्षा बल एवं वन विभाग के एक संयुक्त अभियान में 31वीं वाहिनी सीमा सुरक्षा बल के सतर्क सीमा प्रहरियों ने भारत- बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित धुबड़ी जिले के पश्चिम मैशा गांव से एक भारतीय तस्कर को 10 लाख रुपए अनुमानित मूल्य की एक लुप्तप्राय प्रजाति को छिपकली के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए तस्कर और जब्त किए गए सामान को अग्रिम कानूनी कार्रवाई हेतु निकटतम थाना को सौंप दिया गया।