गुवाहाटी (हिंस)। स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ), असम द्वारा मंगलवार सुबह की गई छापेमारी के दौरान मादक पदार्थ के साथ ही कुल तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार एसटीएफ की टीम द्वारा आज सुबह दिसपुर थाना क्षेत्राधिकार के अंतर्गत लास्ट गेट पर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान मादक पदार्थ के साथ शातिर ड्रग्स तस्कर को होंडा डीआईओ स्कूटी के साथ गिरफ्तार किया गया । तस्कर के पास से एक साबुनदानी बरामद की गई, जिसमें 15 ग्राम हेरोइन 2 हजार 200 रुपए बरामद किए गए। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रतन कुमार सिंह (30), वशिष्ठ, गुवाहाटी के रूप में की गई है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के आधार पर चलाए गए अभियान के दौरान वशिष्ठ थाना क्षेत्र स्थित मकान नं. 4 ए चिलाराय पथ निवासी चंदन दास के किराए के मकान से दो ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है । दोनों की पहचान समसाद आलम उर्फ राजू (30) और प्रदीप चौधरी (27) के रूप में की गई है। इनके पास से एक प्लास्टिक की साबुनदानी, जिसमें 7.5 ग्राम हेरोइन, 17 शीशियों में हेरोइन (22.5 ग्राम), नकद 17 हजार 510 रुपए और 74 खाली शीशियां बरामद की गई हैं। दोनों छापों में कुल तीन लोगों को गिरफ्तार कर 45 ग्राम हेरोइन, एक मोबाइल फोन, नकद 19 हजार 710 रुपए, एक दुपहिया वाहन और 74 खाली शीशियां बरामद की गई हैं।