गुवाहाटी में एसओजी और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी में एसओजी और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार
गुवाहाटी में एसओजी और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार

गुवाहाटी (हिंस)। गुवाहाटी में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) डब्ल्यूजीपीडी और गरचुक पुलिस थाना की संयुक्त टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल की है। रविवार को चलाए गए इस विशेष अभियान के दौरान दो कुख्यात ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जाहिदुल इस्लाम और हैदर अली के रूप में हुई है, जो दोनों कटहबाड़ी इलाके के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से पांच साबुनदानी में छिपाकर रखे गए 53 ग्राम हेरोइन बरामद की है, जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए आंकी जा रही  है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, एसओजी और गचुक पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शहर में नशे की तस्करी को अंजाम दिया रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तत्काल एक टीम गठित की और छापेमारी कर दोनों आरोपियों को धर दबोचा। शुरुआती जांच में पता चला है कि ये आरोपी असम में ड्रग्स की तस्करी के बड़े नेटवर्क से जुड़े हो सकते हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है, ताकि नशे के इस काले कारोबार से जुड़े अन्य लोगों तक पहुंचा जा सके। गुवाहाटी पुलिस ने साफ किया है कि शहर में ड्रग्स तस्करी पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान जारी रहेगा।

गुवाहाटी में एसओजी और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार
गुवाहाटी में एसओजी और पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो ड्रग तस्कर गिरफ्तार