देश के सबसे महंगे शहरों में शुमार गुरुग्राम में अब संपत्ति खरीदना और भी महंगा हो गया है। गुरुग्राम प्रशासन ने कलेक्टर रेट में 10 से 30 फीसदी तक की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। यह नए कलेक्टर रेट एक दिसंबर से प्रभावी होंगे और 31 मार्च तक लागू रहेंगे । इस बढ़ोतरी का कारण बताया गया है कि गुरुग्राम के अधिकांश क्षेत्रों में सर्कल रेट में 10 से 20 फीसदी तक की वृद्धि होगी, जबकि शहर के प्रमुख और महंगे क्षेत्रों में वृद्धि 30 फीसदी तक होगी। एक अधिकारी ने बताया कि इन क्षेत्रों में बाजार मूल्य को देखते हुए यह वृद्धि जरूरी थी । नए कलेक्टर रेट जिले की आधिकारिक वेबसाइट गुरुगांवडाटतजीओवीडाटइन पर भी उपलब्ध होंगे। सरकार ने प्रदेश स्तर पर कलेक्टर रेट बढ़ाने की घोषणा कुछ दिन पहले की थी और इसे राज्य सरकार और राजस्व विभाग ने मंजूरी दी है। अधिकारी ने कहा कि बदलाव की सिफारिश जिला स्तरीय समिति द्वारा की जाती है, जो बाजार का गहन अध्ययन करने के बाद अपनी सलाह देती है । सर्कल रेट में इस बढ़ोतरी का आधार बाजार शोध और इलाकों की संपत्ति की कीमतों पर रखा गया है।