मेलबर्न। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने रविवार को ऑलराउंडर नितीश कुमार रेड्डी के पिता से मुलाकात की और उनकी सराहना करते हुए कहा कि आपके बलिदानों से ही देश को ‘क्रिकेट का एक रत्न मिला है। नितीश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के तीसरे दिन शानदार शतक लगाकर भारतीय टीम को फॉलोऑन से बचाया था। इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के 474 रन के जवाब में भारतीय टीम एक समय बेहद कठिन हालातों में थी। गावस्कर ने भावुक होकर कहा, ‘ नितीश के यहां क पहुंचने में आपने जो त्याग किये हैं उन्हें मैं जानता हूं। आपकी वजह से ही भारतीय क्रिकेट को एक बहुमूल्य रत्न मिला है। वहीं इस पर नितीश की मां ने गावस्कर से कहा कि उन्हें अब भी भरोसा नहीं हो रहा है कि उनका बेटा इतने बड़े मैदान पर खेल रहा है और इतनी बड़ी पारी खेली। नितीश के पिता भी उनके शतक बनाने के दौरान स्टेडिमय में मौजूद थे। उन्होंने सभी को धन्यवाद दिया और गावस्कर के पैर छुए। इससे पहले पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने भी कहा था कि नितीश की शानदार पारी देखकर उनकी आंखों में आंसू आ गए थे। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए नितीश ने चौथे दिन सुबह के सत्र में 114 रन बनाकर आउट हुए थे। शास्त्री ने कहा, ‘सबसे अहमबात यह है कि जिस तरह से उन्होंने बल्लेबाजी की उससे उनकी प्रतिभा और अनुशासन का अंदाजा होता है। उसकी पारी को देखने का अनुभव हमेशा याद रहेगा।