गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी में एनी टाइम नेचर फूड्स कंपनी में लगी आग
गाजियाबाद, 29 अक्टूबर (हि.स.)। ट्रॉनिका सिटी इंडस्ट्रियल एरिया सेक्टर बी-2 स्थित ड्राई फ्रूट्स प्रोसेसिंग एंड पैकेजिंग कंपनी एनी टाइम नेचर फूड्स लिमिटेड में रविवार को भीषण आग लग गयी। इसमें लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। आग को बुझाने में कई गाड़ियों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि सुबह कंपनी की मालिक खुशबू ने सूचना दी कि उनकी फ़ैक्टरी में आग लग गयी है। इसके बाद तत्काल दो फायर टेंडर मय फायर सर्विस यूनिट्स लोनी फायर स्टेशन से घटनास्थल के लिए रवाना हुए। वहां पहुंचकर दो मंजिला भवन के भूतल पर लगी आग को पंपिंग करके बुझाना शुरू किया। आग की भयंकर लपटों एवं धुंए को देखते हुए तत्काल एक-एक फायर टेंडर साहिबाबाद, वैशाली व कोतवाली फायर स्टेशन से घटनास्थल पर बुलाए गए।
इस दुघर्टना के कारणों का पता नहीं लग सका है और इस दुघर्टना में किसी जीवित व्यक्ति आदि को कोई क्षति नहीं पहुंची है। एहतियातन लोनी फायर स्टेशन के एक फायर टेंडर मय फायर सर्विस यूनिट को छोड़कर सभी फायर टेंडर मय फायर सर्विस यूनिट्स घटनास्थल से अपने-अपने फायर स्टेशन के लिए रवाना हुए।