क्रिसमस से पहले सोना और चांदी की बढ़ी चमक

क्रिसमस से पहले सोना और चांदी की बढ़ी चमक

नई दिल्ली । सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। दोनों के वायदा भाव तेजी के साथ खुले। सोने के वायदा भाव 62,700 रुपये और चांदी के वायदा भाव 75,700 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रेक्ट 281 रुपये की तेजी के साथ 62,784 रुपये के भाव पर खुला। फिलहाल यह कॉन्ट्रेक्ट 246 रुपये की तेजी के साथ 62,749 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था। एमसीएक्स पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रेक्ट 140 रुपये की तेजी के साथ 75,763 रुपये के भाव पर खुला। फिलहाल यह कॉन्ट्रेक्ट 274 रुपये की तेजी के साथ 75,700 रुपये पर कारोबार कर रहा था। वहीं वैश्विक बाजार में भी सोने और चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। कॉमेक्स पर सोना 20,61.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला बंद भाव 2,051.30 डॉलर था। फिलहाल यह 9.10 डॉलर की तेजी के साथ 2,060.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था। कॉमेक्स पर चांदी के वायदा भाव 24.70 डॉलर के भाव पर खुले। पिछला बंद भाव 24.58 डॉलर था। फिलहाल यह 0.11 डॉलर की तेजी के साथ 24.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Skip to content