कोकराझाड़ : मलेरिया से अब तक सात लोगों की मौत और कई इलाजरत

कोकराझाड़ (विभास) । असम के स्वास्थ्य मंत्री केशव महंत ने आज कोकराझाड़ जिले में भारत-भूटान सीमा के पास स्थित लुंग सुंग के मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने चिरांग जिले का भी दौरा किया, दोनों ही जिले मलेरिया के मामलों में उल्लेखनीय वृद्धि से जूझ रहे हैं। कोकराझाड़ जिले में इस साल मलेरिया के मामलों में तेज उछाल देखा गया है। पिछले एक सप्ताह में ही इस बीमारी के कारण 4 साल की बच्ची समेत सात लोगों की मौत हो गई। जिले में 2023 में मलेरिया के 256 मामले दर्ज किए गए थे, लेकिन 25 नवंबर, 2024 तक यह संख्या बढ़कर 2,096 हो गई है। इसके अलावा, लुंग सुंग क्षेत्र आज मलेरिया के 46 नए मामले सामने आए। अपने दौरे के दौरान मंत्री महंत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दवाइयों समेत सभी जरूरी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। स्थिति से निपटने के लिए गुवाहाटी से मलेरिया विशेषज्ञ डॉक्टर पहले ही कोकराझाड़ पहुंच चुके हैं। मंत्री ने यह भी बताया कि कुछ बुनियादी ढांचे के विकास की जरूरत है, लेकिन इस पर काम चल रहा है। उन्होंने लोगों को भरोसा दिलाया कि अगले 15 दिनों में स्वास्थ्य टीम मलेरिया के प्रकोप को नियंत्रित करने के लिए अथक प्रयास करेगी।

कोकराझाड़ : मलेरिया से अब तक सात लोगों की मौत और कई इलाजरत
Skip to content