कोकराझाड़ : एसेसबी की सरलपारा में कृत्रिम पशु गर्भादान केंद्र (एआई सेंटर) को मिली बड़ी सफलता

कोकराझाड़ (विभास)। छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली के बाह्य सीमा चौकी सरलपारा के कार्यक्षेत्र सरलपारा बाजार में सशस्त्र सीमा बल द्वारा स्थापित कृत्रिम गर्भादान केंद्र (एआई सेंटर) और प्राथमिक चिकित्सा केंद्र 2014 से पशुधन सेवा कार्य निःशुल्क होता आ रहा है। यह सेवा छठीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल रानीगुली के तरफ से होता है। इस कृत्रिम गर्भाधान केंद्र में कृत्रिम गर्भाधान भी होता है, जिसे कराने से देशी गाय से कोई भी प्रजाती का गाय जैसे जर्सी, साहिवाल, होल्स्टीन तथा फोरेसीयन प्राप्त कर सकते है। 2023 में छठीं वाहिनी के द्वारा तीन गाय को कृत्रिम गर्भाधान कराया गया था, जिसमें एक गाय से जर्सी गाय का बछीया पैदा हुआ था और दो गाय से होल्स्टीन (बछड़ा तथा बछीया) पैदा हुआ था। ये कृत्रिम गर्भाधान वाहिनी मुख्यालय के आरक्षी / पशुचिकित्सा लिटन दास के द्वारा कराया गया था। हाल ही में दिनांक 20/08/2024, 07/10/2024 एवं 14/10/2024 को तीन गायों का प्रसव सफलता पूर्वक कराया गया। जिस गायों से साहिवाल तथा होल्स्टीन प्रजाती के बछड़े तथा बछीया पैदा हुए है, उनके मालिक ओम कुमार छेत्री, गणेश अधिकारी तथा प्रकाश कुनाल हैं, जो सरलपारा गांव के रहने वाले हैं।जिन्होंने अपने गायों को कृत्रिम गर्भाधान कराया था। इस कृत्रिम गर्भाधान को बुल नं. एचएफ 355 से कराया गया। इस तरह की नस्ल की गाय का शरीर आकार में और गायों से बड़ा होता है और इस प्रजाती के गायों से 20 से 25 लीटर दूध प्राप्त होता है। साथ ही साथ आरक्षी / पशुचिकित्सा लिटन दास छठीं वाहिनी एसएसबी के द्वारा बताया गया कि इस तरह के होम कृत्रिम गर्भाधान करवाने से गाय की दूध की मात्रा बढ़ा सकते हैं और आम नागरिकों को बिना खर्चे से अच्छे से अच्छा प्रजाती की गाय प्राप्त कर सकते हैं ।

कोकराझाड़ : एसेसबी की सरलपारा में कृत्रिम पशु गर्भादान केंद्र (एआई सेंटर) को मिली बड़ी सफलता
Skip to content