केरल के श्रीजू की दुबई में लगी 45 करोड़ की लॉटरी, जुड़वा बच्चों के पिता है 39 साल के विजेता
दुबई । यूएई में कई भारतीयों के लिए नवंबर धन वर्षा लेकर आया। इनमें से केरल के रहने वाले 39 साल श्री को लॉटरी में 2 करोड़ यू दिरहम (45 करोड़ रुपए) का प्रथम पुरस्कार मिला। इसी तरह कई अन्य भारतीयों को भी लाखों-करोड़ों के पुरस्कार लॉटरी में मिले। इनमें से अधिकतर गरीब व निम्न मध्यम वर्ग से हैं। दुबई में भारतीयों को सबसे ज्यादा लॉटरी खरीदने के लिए भी जाना जाता है। दुबई में 11 साल से काम कर रहे कंट्रोल रूम ऑपरेटर श्रीजू ने माहजूज सैटरडे मिलियंस लॉटरी का 154वां ड्रॉ जीता। इसकी घोषणा बुधवार को हुई थी। श्रीजू के 6 साल के जुड़वां बच्चे हैं। उन्होंने कहा कि इस पैसे से वे भारत में एक अच्छा घर खरीदेंगे। वहीं, माहजूज ने कहा, साप्ताहिक ड्रॉ के जरिए अब तक 64 लोग करोड़पति बने हैं। केरल के 36 वर्षीय शरत शिवादासन ने अमीरात ड्रॉ फास्ट में शनिवार को 11 लाख की लॉटरी जीती। वे दुबई में काम करते हैं। 9 नवंबर को मुंबई के मनोज भावसार ने भी इसी ड्रॉ में 16 लाख रुपए जीते। वे 16 साल से अबू धाबी में काम कर रहे हैं। 8 नवंबर को 60 साल के शिपिंग प्रबंधन अनिल ज्ञानचंदानी ने दुबई ड्यूटी फ्री मिलेनियम मिलिनेयर प्रमोशन लॉटरी में 10 लाख डॉलर (8.32 करोड़ रुपए) जीते। 8 नवंबर को ही दो भारतीयों ने माहजूज लॉटरी में 22-22 लाख रुपए जीते। इनमें शामिल 50 साल के शेरिन 20 साल से दुबई में रह रहे हैं ।