केएमपी पर पलटा महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं का टैंपो, त्रिपुरा व असम के 14 श्रद्धालु घायल

केएमपी पर पलटा महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं का टैंपो, त्रिपुरा व असम के 14 श्रद्धालु घायल
केएमपी पर पलटा महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं का टैंपो, त्रिपुरा व असम के 14 श्रद्धालु घायल

पलवल (हिंस) । पलवल में केएमपी एक्सप्रेस-वे पर महाकुंभ स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रैवलर डिवाइडर से टकराकर पलटने से उसमें सवार 14 श्रद्धालु घायल हो गए। घटना की जानकारी देते हुए त्रिपुरा के पानी सागर निवासी विद्युत दास ने बताया कि वह बहादुरगढ़ में काम करता है। त्रिपुरा और असम से उनके परिचित कुंभ स्नान के लिए आए थे। उन्होंने बहादुरगढ़ की जून ट्रैवलिंग कंपनी से टेंपो ट्रैवलर बुक किया था। शनिवार देर रात को यात्रा शुरू हुई। केएमपी एक्सप्रेस-वे पर पहुंचते ही उनका वाहन डिवाइडर से टकराकर पलट गया। राहगीरों की मदद से घायलों को एंबुलेंस से जिला नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों में 6 लोगों की स्थिति गंभीर है। हादसे में त्रिपुरा के पानी सागर के तपन कुमार दास, खेलारानी दास, लिटन देव, काजल दास, शोषांका, निरंजन, विजन कुमार दास, राजोन दास, शेखर दास, ज्योतिरमोहन, विश्वजीत और असम के करीमगंज के तपन दास सहित 14 यात्री घायल हुए हैं। मिंडकोला पुलिस चौकी प्रभारी के अनुसार हादसे के बाद चालक फरार है। पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

केएमपी पर पलटा महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं का टैंपो, त्रिपुरा व असम के 14 श्रद्धालु घायल
केएमपी पर पलटा महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं का टैंपो, त्रिपुरा व असम के 14 श्रद्धालु घायल
Skip to content