
तीसरी तिमाही में 6.2 प्रतिशत रही जीडीपी ग्रोथ
नई दिल्ली.
केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 25 की तीसरी तिमाही के लिए जीडीपी के आंकड़े जारी कर दिए हैं। चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में भारत की विकास दर 6.2 फीसदी रही है। इससे पहले दूसरी तिमाही में विकास दर 5.4 प्रतिशत रही थी। ताजा आंकड़े शुक्रवार को जारी किए गए। तीसरी तिमाही की यह वृद्धि 6.3 प्रतिशत के अनुमान से थोड़ी कम रही, लेकिन पूरे साल की विकास दर अनुमान के मुताबिक 6.5 प्रतिशत पर रह सकता है। वित्त वर्ष 2025 की तीसरी तिमाही के लिए वास्तविक जीडीपी 47.17 लाख करोड़ रुपये रहने का अनुमान है, जबकि वित्त वर्ष 2024 की तीसरी तिमाही में यह 44.44 लाख करोड़ रुपये थी। ग्रॉस वैल्यू एडेड में भी साल-दर-साल 6.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि नॉमिनल जीडीपी ग्रोथ 9.9 फीसदी रही, जिसमें महंगाई दर भी शामिल है। पिछले तिमाही में आई थी जीडीपी में गिरावट हालांकि सरकार ने अनुमान लगाया कि तीसरी तिमाही में 6.3 फीसदी जीडीपी ग्रोथ रेट रह सकती है, इसलिए अनुमान से कम थोड़ा रहा है। लेकिन तिमाही दर तिमाही आधार पर देश की विकास दर में बढ़ोतरी देखने को मिली है, क्योंकि सितंबर तिमाही में देश की जीडीपी ग्रोथ 5.4 फीसदी पर थी।
