कुर्ला और डोंगरी में 70 लाख रुपये की ड्रग बरामद, 4 गिरफ्तार
मुंबई, 30 अक्टूबर (हि.स.)। मुंबई पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल (एएनसी) ने कुर्ला और डोंगरी इलाकों में छापा मार कर 70 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद की है। पुलिस ने 04 तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।
एएनसी सेल के पुलिस अधिकारी ने सोमवार को बताया कि डोंगरी और कुर्ला में ड्रग की बिक्री होने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी वजह से एएनसी सेल की टीम ने कुर्ला और डोंगरी में रविवार शाम को छापा मारा और 70 लाख रुपये की ड्रग्स बरामद की। इसके साथ ही बाजिद अशरफ (21), मोइन हनीफ भुजवाला (35), इमरान फारुक शेख उर्फ बॉक्सर (38) और रियाज एलियाज शेख (41) को गिरफ्तार किया है। इनसे पूछताछ करके मुख्य ड्रग तस्कर के बारे में जानकारी इकट्ठा की जा रही है।