कामरूप (हिंस ) । कामरूप (ग्रामीण) जिलांतर्गत रंगिया के समीप हुई एक सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कार से चोरी की 12 बकरियों को बरामद किया है। इस मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि रंगिया के समीप केंदुकोना इलाके में तेज रफ्तार कार (एएस 01ईजेड- 7046) डिवाइडर से जा टकराई । दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग कार चालक और कार में सवार लोगों को बचाने के लिए मौके पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने कार के अंदर कई बकरियों को देखा। घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने कार से चुराई गई 12 बकरियों को बरामद कर लिया। वहीं इस मामले में दो बकरी चोरों को गिरफ्तार किया गया है। जबकि दुर्घटना के बाद स्थानीय लोगों को चकमा देकर दो बकरी चोर मौके से फरार होने में सफल रहे। कार से बरामद की गई सभी बकरियों को रंगिया इलाके से चुराने के बाद चोर भाग रहे थे, हड़बड़ी के चलते कार डिवाइडर से टकरा गई। पुलिस से संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।