रंगिया (विभास)। देश के विभिन्न स्थानों के साथ साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती आज कामरूप जिले में भी अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाई गई। बुधवार को कामरूप ग्रामीण जिले के अमीनगांव स्थित एकीकृत जिला आयुक्त कार्यालय प्रांगण में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और राष्ट्रीय पिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर किया गया। कामरूप जिले के जिला आयुक्त देव कुमार मिश्रा ने महात्मा गांधी की प्रतिमा पर दीप प्रज्ज्वलित कर अपने भाषण में भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के योगदान को श्रद्धा के साथ याद किया। जिला आयुक्त ने अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के अवसर पर अहिंसा और शांति का शपथ पाठ भी करवाया । इस कार्यक्रम में कमलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक दिगंत कलिता, पलाशबाड़ी विधानसभा क्षेत्र के विधायक हेमांग ठाकुरिया, मुख्यमंत्री के विशेष कर्तव्य अधिकारी हेमंत चौधरी, जिला विकास आयुक्त सुशांत कुमार दत्ता, कामरूप जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सिद्धार्थ गोस्वामी, अतिरिक्त आयुक्त प्रणब दत्ता गोस्वामी, मुनमी कलिता, कमल बरुवा, सुजाता गोगोई सहित भास्कार्य कलाकार बीरेन सिंह, उत्तर गुवाहाटी महाविद्यालय के असमिया विभाग के व्याख्याता डॉ. तारिणी कांत हालोइ, ददरा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सेवानिवृत्त अध्यक्ष परेश वैश्य और जिला आयुक्त, कार्यालय के कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित थे।