कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में दरोगा की मौत

कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए हादसे में दरोगा की मौत

हमीरपुर, 29 नवम्बर (हि.स.)। कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की बीती रात कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीछे से आ रहे ट्रक ने मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार दो दारोगा घायल हो गये, जिसमें एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। सुमेरपुर थाना क्षेत्र के इटरा में बजरंगबली के मेले में ड्यूटी पर अतिरिक्त पुलिस बल को मंगलवार को भेजा गया था। रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात एसआई रामेश्वर मिश्रा (59) व सदर कोतवाली के दरोगा हरीशंकर मिश्रा (59) भी ड्यूटी करने इटरा गए थे। दोनों दरोगा ड्यूटी करने के बाद देर रात में मोटरसाइकिल से वापस लौट रहे थे। सदर कोतवाली क्षेत्र के चंदौखी गांव के पास कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीछे से आ रहे ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही दोनों दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और एम्बुलेंस की मदद से दोनों को जिला अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती कराया। हालत बिगड़ने पर दोनों को कानपुर रेफर कर दिया गया। जहां दरोगा रामेश्वर मिश्रा की मौत हो गई और दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। सदर कोतवाल दुर्ग विजय सिंह ने बुधवार को बताया कि रामेश्वर मिश्रा मध्यप्रदेश के रहने वाले थे जो काफी समय से कानपुर महानगर में रहने लगे थे। ये रिजर्व पुलिस लाइन में तैनात थे। इनकी सर्विस को एक साल रह गया था। ट्रक को पकड़ लिया गया है। ट्रक सुमेरपुर से सीमेंट लादकर ट्रक गोंडा जा रहा था। चालक भाग निकला, जिसकी तलाश की जा रही है।

Skip to content