कांग्रेस झूठे वादे कर जनता के बीच जा रही है : बिप्लब कुमार देब

सोनीपत (हिंस) । हरियाणा चुनाव के सह प्रभारी बिप्लब कुमार देब गुरुवार को गन्नौर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र कौशिक का नामांकन करवाने पहुंचे। नामांकन के बाद उन्होंने रेलवे रोड स्थित चिराग गार्डन में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस दौरान बिप्लब देब ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस झूठे वादों के साथ जनता के बीच जा रही है, लेकिन लोकसभा चुनाव में जनता ने उसे नकार दिया था और इस बार भी विधानसभा चुनाव में उसका सफाया होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की तारीफ करते हुए कहा कि मोदी सरकार गरीब, पिछड़े और कमजोर वर्ग के हितों की रक्षा कर रही है। मोदी सरकार महिला सशक्तीकरण, किसान उत्थान और नौजवानों को रोजगार देने के लिए प्रतिबद्ध है। भाजपा ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण करवाया, जबकि कांग्रेस अपने पूर्ण बहुमत के समय भी ऐसा नहीं कर पाई । बिप्लब देब ने भाजपा प्रत्याशी पर 100 करोड़ की टिकट खरीदने के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया । उन्होंने कहा कि आरोप लगाने वाले व्यक्ति का कभी पार्टी में जिक्र भी नहीं हुआ और अब उसकी जांच करवाई जाएगी।

कांग्रेस झूठे वादे कर जनता के बीच जा रही है : बिप्लब कुमार देब
Skip to content